पदयात्रा में शामिल होंगे दर्जनों गांव के किसान
आगामी 28 मई को जेवर से शुरु होकर नोएडा जिलाधिकारी कार्यालय तक जाने वाली किसान एकता संघ की पदयात्रा में दर्जनों गांव के किसान शामिल होंगें

रबूपुरा। आगामी 28 मई को जेवर से शुरु होकर नोएडा जिलाधिकारी कार्यालय तक जाने वाली किसान एकता संघ की पदयात्रा में दर्जनों गांव के किसान शामिल होंगें। जिसे सफल बनाने के लिए जारी संगठन के जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को आधा दर्जन से अधिक गांव में लोगों से संम्पर्क कर सहयोग को अपील की गई।
संगठन महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने बताया कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। अतिरिक्त मुआवजा, युवाओं को रोजगार, आबादी निस्तारण, आवासीय भूखंड, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर 28 मई को जेवर से संगठन पदयात्रा करेगा और 31 मई को जिलाधिकारी कार्यालय पर समापन किया जाएगा।
जिसमे हजारों किसानों के शामिल होने की उम्मीद है। सोमवार जेवर क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में लोगों से सम्पर्क के बाद गुरुदयाल हॉस्पिटल में आशाओं के साथ बैठक की गई तथा सहयोग की अपील की। इस मौके पर शैलेश कुमार, विक्रम सिंह, रामदत्त शर्मा, अनूप कुमार, प्रताप सिंह, मिन्की चैधरी, नीतू सिंह, मिथलेश भाटी, ममता, कृष्णा, जगदीश, आशू, नरेन्द्र, केशव, अरविंद, राजेश आदि मौजूद रहे।


