केशव गौ शाला की दर्जनों बीमार गायें गायब
नगर से मात्र 5 किमी दूरी पर शाासन द्वारा संचालित एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के ग्राम में स्थित केशव गौशाला रोहरा में गौ माता सुरक्षित नही है
पंडरिया। नगर से मात्र 5 किमी दूरी पर शाासन द्वारा संचालित एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के ग्राम में स्थित केशव गौशाला रोहरा में गौ माता सुरक्षित नही है। बताया जा रहा है कि गौशाला मे बीमार व असक्त गायो को संचालक द्वारा कहीं और छुपा दिया गया है देशबंधु के संवाददाता ने गौशाला मे जाकर मुआयना किया तो पता चला कि यहां रखी हुई गाय बीमार है जिनका देखभाल सिमित कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है।
गौशाला मे परिवारवाद हावी है संचालक के परिवार ही इस कार्य मे लगे हुए है शासन के द्वारा मिल रहे लाखो रुपये अनुदान व दानदाताओं से मिली राशि का ब्यौरा दिखाने के लिए कहा गया तो उनके पास किसी प्रकार का हिसाब भी नही है। बताया जा रहा है कि केशव गौशाला मे 230 गायो को रखने की क्षमता है लेकिन गौशाला मे क्षमता से अधिक गायो को रखा गया है जिनकी संख्या लगभग 350 है जिनके लिए चारा की व पानी की समस्या हो रही है।
गौशाला मे कार्य कर रहे कर्मचारी संचालक के परिवार के ही है इससे यहां अव्यवस्था व्याप्त है। गौशाला मे साफ सफाई का अभाव है चारे की कमी बतायी गयी है। चिकित्सा सुविधा के अभाव के कई गाये अभी बीमार पड़ी हुई है जिन्हे संचालक कहीं अन्यत्र ले गये है। सूत्रो की माने तो संचालक द्वारा लीपापोती की जा रही है।
सारे रिकार्ड को भी कही अंयत्र रख दिया गया है। सूत्र की माने तो संचालक द्वारा दर्जन भर बीमार गाय को कहीं और ले जाकर रख दिया गया है ताकि यहां की अव्यवस्था को छुपाया जा सके। गौशाला मे प्रतिवर्ष लाखो रुपये का चारा खरीदा जाता है। यदि खरीद की सुक्ष्मता से जॉंच कराई जाती है तो बड़े खुलासे हो सकते है फर्जी बिल के माध्यम से अधिक दाम एवं अधिक मात्रा मे चारा एवं अन्य सामग्री का क्रय किया गया है जो जॉच में सामने आ सकते है।


