विषाक्तभोजन करने से दर्जनों बच्चे बीमार
शहर के रिहाएशी स्कूल में शामिल स्टेप बाई स्टेप में फूड पाइजन से दर्जनो छात्रों बीमार पड़ गए

नोएडा। शहर के रिहाएशी स्कूल में शामिल स्टेप बाई स्टेप में फूड पाइजन से दर्जनो छात्रों बीमार पड़ गए। पहले बच्चों के पेट में दर्द हुआ। इसके बाद उल्टी चक्कर के साथ दस्त आने लगे। स्कूल प्रबंधन ने अपोलो व मैक्स अस्पताल के डाक्टर को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डाक्टरों ने बच्चों को प्राथमिक इलाज किया। कई बच्चों को आराम के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, कुछ की हालत ठीक नहीं होने के चलते उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सेक्टर-132 में स्टेप बाइ स्टेप स्कूल है। यहां दोपहर का भोजन व सुबह का नाश्ता बच्चों को दिया जाता है। इसके लिए अभिभावकों से भारी भरकम फीस भी वसूल की जाती है। गुरुवार सुबह प्रेयर के बाद बच्चों को नाश्ता दिया गया। नश्ता करने के बाद करीब 15 से 20 बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी अभिभावकों को न दी। साथ ही मैक्स व अपोलों के डाक्टरों को इलाज के लिए बुला लिया। मौके पर पहुंची डाक्टरों की टीम ने बच्चों का इलाज किया।
प्राथमिक उपचार के बाद काफी बच्चों को आराम मिल गया। जिसके बाद उन्हें घर भेजना शुरू किया। इस दौरान अभिभावकों को जानकारी मिली। स्कूल में अभिभावकों पहुंचने लगे। यहा हंगामा भी होने लगा। वहीं, गंभीर रूप से बीमार बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताते चले कि इस मामले को स्कूल प्रबंधन द्वारा दबाने की कोशिश की गई। अंत में जिला प्रशासन को जानकारी लगते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी पहुंचे। जिन्होंने स्थिति का जायजा। फिलहाल खाने में क्या गिरा या खाने में क्या था।
जिसकी वजह से बच्चे बीमार हुए। यह जांच का विषय है। इसके लिए बचे हुए खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल परिजनों में इस मामले को लेकर काफी रोष है। उनका कहना है कि स्कूल में बच्चे सुरक्षित नहीं है। यहा पढ़ाने के लिए इतनी भारीभरकम फीस जमा की जाती है। ऐसे में बच्चों के भोजन के साथ इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त के बाहर है। इसको लेकर स्कू प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।


