राजस्थान के बाड़मेर जिले में दर्जनों बाल विवाह
राजस्थान के सीमांत बाडमेर जिले में अक्षय तृतिया के एक दिन पहले दर्जनों बाल विवाह सामने आये

बाड़मेर । राजस्थान के सीमांत बाडमेर जिले में अक्षय तृतिया के एक दिन पहले दर्जनों बाल विवाह सामने आये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाडमेर जिला मुख्यालय से तेरह किलामीटर दूरी पर सोनवार में आखातीज के मौके पर इसकी पहली रात नन्हें चार बच्चों की शादी उनके परिजनों और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में कराई गई। बच्चे रो रहे हैं लेकिन उनके परिजन गोद में लेकर उनका विवाह सम्पन्न कराया।
आखातीज के अबूझ सावे पर कई वर्षों से चली आ रही बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने के लिए प्रशासन खूब मशक्कत करता है, फिर भी बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस कारण हर वर्ष शारदा एक्ट की धज्जियां उड़ती रहती है।
हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने जिले में बाल विवाह रोकने के पर्याप्त कदम उठाए है और इसके तहत कंट्रोल रूम भी स्थापित किया। इसके अलावा बाल विवाहों की सूचना के लिए गांव स्तर पर ग्राम सेवक एवं पटवारी अधिकृत किये गए। इसके बावजूद जिला प्रशासन बाल विवाह रोकने में विफल रहा।


