दहेज प्रताड़ना से तंग युवती ने लगाई फांसी
दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते हुए आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में युवती की मृत्यु पश्चात जांच उपरांत पुलिस ने मृतका के होनें वाले पति एवं सास के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है
रायगढ़। दहेज के नाम पर युवती को लगातार प्रताड़ित करते हुए आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में युवती की मृत्यु पश्चात जांच उपरांत पुलिस ने मृतका के होनें वाले पति एवं सास के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है, घटना लैलूंगा क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना लैलूंगा के ग्राम सुब्रा कटंगपारा में मृतिका धोबनिन बाई द्वारा 04 मार्च की रात्रि अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके संबंध में थाना लैलूंगा में जांच की जा रही थी।
जिसमें पाया गया कि 04 मार्च से करीब 01 वर्ष पूर्व मृतिका धोबनीन बाई को टिकेश्वर उर्फ टीकाराम पिता चरण साय चौहान 21 वर्ष सा. सुब्रा कटंगपारा के साथ शादी की बातचीत हुई थी लेकिन शादी नहीं होने के बावजूद वह मृतिका को अपने घर ले जाकर पत्नी की तरह रख रहा था।
इस दौरान धोबनीन बाई की सास कस्तुरी चौहान एवं पति टिकेश्वर चौहान उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से यह कहकर प्रताडित करते थे कि अगर शादी करते तो दहेज मिलता । इस बात को धोबनीन बाई अपने पिता नेहरू लाल, मॉं सनमेत, भाई गरीबा चौहान को पूर्व में बताई थी तथा अपने होनें वाले पति व सास के प्रताड़ना के कारण 04 मार्च की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जांच पर टिकेश्वर उर्फ टीकाराम चौहान एवं कस्तुरी चौहान के विरूद्ध धारा 306,34 के तहत अपराध का मामला पंजीबद्ध किया गया है।


