दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप
दहेज की मांग से प्रताड़ित 20 वर्षीय विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई

पलवल। दहेज की मांग से प्रताड़ित 20 वर्षीय विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी को उसकी सास, दामाद व ननंद पर जबरन जहर खिलाकर हत्या की है। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि जिला मथुरा (यूपी) के हथाना गांव निवासी राजबती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बेटी दीपिका की शादी तीन वर्ष पूर्व पलवल जिले के धतीर गांव निवासी सुरजीत के साथ की थी। शादी में पीड़िता ने अपनी हैश्यित के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन दीपिका के सुसराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और अकसर दहेज में स्विफ्ट कार व दो लाख रुपये नगद लाने की मांग करने लगे।
दहेज की मांग को लेकर दीपिका के साथ कई बार मारपीट भी की गई। लेकिन उस समय उसका पंचायती तौर पर फैसला हो गया। पीड़िता का कहना है कि उन्हें दो जुलाई को फोन से सूचना मिली की दीपिका ने जहर खा लिया है और पलवल के एक निजी अस्पताल में दाखिल है।
सूचना मिलते ही पीड़िता अस्पताल पहुंची तो पता चला कि उपचार के दौरान दीपिका की मौत हो गई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दीपिका को उसके पति सुरजीत, सास गजरी व ननंद शीतल ने जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


