पति सहित 6 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
कस्बे के एक महिला ने पति सहित 6 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है........

जेवर। कस्बे के एक महिला ने पति सहित 6 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला के मायके वालों से कार की मांग की और पूरा न होने पर जान से मारने का प्रयास किया। कस्बा निवासी नइम ने अपनी बेटी सना की शादी नवंबर 2016 में रबूपुरा के गांव तिरथली निवासी एक व्यक्ति से की थी। आरोप है कि आरोपी तभी से दहेज में कार की मांग करते हुए महिला का उत्पीड़न कर रहे थे।
महिला ने इसकी शिकायत मायके वालों से की। आरोप है कि समझौते पर भी आरोपी नहीं माने और महिला के साथ मार पीट करते हुए कुछ दिन पहले गले में फंदा डाल मारने का प्रयास किया। आरोप है कि महिला के शोर मचाने पर आरोपियों ने उसे मार पीट कर घर से निकाल दिया।
बुधवार की शाम महिला ने पति सहित 6 के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है। वही बुधवार की गांव दयानतपुर के पास बंबे में एक व्यक्ति का शव सड़ी गली अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


