दहेज की मांग, विवाहिता को घर से निकाला
दहेज में एक कार व नकदी न मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है

पलवल। दहेज में एक कार व नकदी न मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है।
कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत उसकी सुसराल पक्ष के छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी चंदन सिंह के अनुसार पलवल की नई बस्ती सल्लागढ़ निवासी रेश्मी पुत्री सोहनलाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी पालन कालोनी (न्यू दिल्ली) निवासी अमन कुमार के साथ हुई थी। शादी में पीड़िता के मायके वालों ने हैश्यित अनुसार दान-दहेज भी दिया था।
लेकिन पीड़िता के सुसराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं है और वे अक्सर उसे दहेज में एक कार व 50 हजार रुपए नकद लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते है। दहेज लाने में असमर्थता जताने पर पीड़िता को उसके पति, देवर कृष्ण कुमार, ससुर केशव, सास शंकुतला व ननंद अल्का व गीताजंलि ने प्रताड़ित कर व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया और दहेज लाने पर वापस घर आने को कहा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।


