ड्युटी से सोना उछला, चांदी में भाव कमी
सप्ताहांत केन्द्रीय बजट में सोने पर ड्युटी बढ़ाने से हाजिर भाव लगभग 600 रुपये प्रति दस ग्राम तक उछल गए

इंदौर । सप्ताहांत केन्द्रीय बजट में सोने पर ड्युटी बढ़ाने से हाजिर भाव लगभग 600 रुपये प्रति दस ग्राम तक उछल गए। ऊंचे भावों पर लिवाली की बजाय बिकवाली का दबाव देखा गया। हालांकि सोना तथा चांदी में ग्राहकी कमजोर बताई गई।
बीते सप्ताह में सोना 675 रुपये महंगा बिका। चांदी के भाव में 125 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। कारोबार की शुरुआत में सोना 34300 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 34975 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में कारोबार की शुरुआत 38100 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन चांदी में सौदे 37975 रुपये प्रति किलो के स्तर पर हुए।
व्यापारियों के अनुसार सप्ताहांत रुपये में बढ़त से सोना महंगा बिका। व्यापार में सोना ऊंचे में 35500 नीचे में 34150 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 39050 तथा नीचे में 37800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग की मजबूती लिए रहा। विदेशी बाजार में सोना 1401.20 डॉलर तथा चांदी 15.01 सेन्ट प्रति औंस बिकी। कारोबारी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकता है।


