डोभाल ने शाह को स्थिति से कराया अवगत
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राजधानी के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें स्थिति से अवगत कराया।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राजधानी के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें स्थिति से अवगत कराया।
श्री डोभाल ने बुधवार दोपहर के बाद दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा किया और उन्होंने वहां के लोगों से बाचचीत कर स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ दिल्ली पुलिस के आला अफसर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कुछ इलाकों की सड़कों पर पैदल मार्च कर स्थिति की निगरानी की।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार श्री डोभाल अपने दौरे के बाद श्री शाह से मुलाकात की और उन्हें हिंसा की घटनाओं के बारे में और हिंसा ग्रस्त क्षेत्र के ताजा परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार हो रहा है और शांति बहाल करने के लिए स्थानीय लोगों से बातचीत की है।
श्री शाह ने श्री डोभाल की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना है और इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया।


