प्लास्टिक का चावल के संदेह में थोक दुकानों में दबिश
जिले में प्लास्टिक का चावल खपाये जाने की पिछले दिनों उजागर हुई खबर के बाद अब जरा सा भी संदेह होने पर आमजन सावधानी बरतने लगे हैं
एक न्यायाधीश को संदेह होने पर विभाग ने मारा छापा
कोरबा। जिले में प्लास्टिक का चावल खपाये जाने की पिछले दिनों उजागर हुई खबर के बाद अब जरा सा भी संदेह होने पर आमजन सावधानी बरतने लगे हैं। इसी कड़ी में एक वरिष्ठ न्यायाधीश को संदेह हुआ कि उनके घर में जो चावल पकाया जा रहा है वह कहीं चाईना वाला प्लास्टिक का चावल तो नहीं? इस संदेह के गहराने पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। विभागीय टीम ने चावल के थोक दुकान में दबिश देकर सैम्पल परीक्षण हेतु लिए हैं।
जानकारी के अनुसार प्लास्टिक चावल को लेकर कोरबा जिले में पदस्थ एक वरिष्ठ जज को अपने घर में रखे चावल पर संदेह हुआ। उन्होंने इसकी सैंपलिंग विभाग के माध्यम से कराई है। इसके अलावा खाद्य एवं औषधि विभाग ने प्लास्टिक निर्मित चावल कोरबा जिले के दुकानों में बेचे जाने की शिकायत और संदेह के आधार पर ऐहतियातन कार्यवाही की है। इस कड़ी में बुधवार को विभाग के खाद्य निरीक्षक विकास भगत के साथ टीम सीतामणी मार्ग स्थित मेसर्स एस के ग्रेन्स के दुकान में सैंपलिंग के लिए पहुंची। यहां पर अलग-अलग बोरियों से तीन सैंपल लिया गया। इसी तरह निहारिका मार्ग स्थित एक दुकान से भी सैपलिंग ली गई।
अब इस सैंपल को रायपुर स्थित प्रयोगशाला भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई बढ़ सकेगी।
जूस कार्नर का गन्नारस अमानक
पिछले माह खाद्य एवं औषधी विभाग ने निहारिका स्थित राजा जूस कार्नर से गन्ने के रस का सैंपल लिया था। उक्त सैम्पल की जांच रिपोर्ट रायपुर स्थित प्रयोगशाला से आ गई है। जूस कार्नर के गन्ने को रस अमानक पाया गया है व गंदगी भी मिली है। एक खाद्य निरीक्षक ने बताया कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर एडीएम कोर्ट द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।


