डूसू चुनाव :एबीवीपी के सात, एनएसयूआई के13 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
डीयू छात्र संघ चुनाव के लिए सभी छात्र संगठनों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी सोमवार को नामांकन के लिए पर्चा भरे हैं

नई दिल्ली। डीयू छात्र संघ चुनाव के लिए सभी छात्र संगठनों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी सोमवार को नामांकन के लिए पर्चा भरे हैं।
चूंकि नामांकन के लिए एक ही दिन तय किया गया है इसलिए आज एबीवीपी की ओर से सात व एनएसयूआई की ओर से 10 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नाम दाखिल किए हैं। अब इन दोनों प्रमुख छात्र संगठनों के कई-कई प्रत्याशी मैदान में आ गए हैं और नाम वापसी की आखिरी तारिख 6 सितंबर तक दोनों दल अपने अपने उम्मीदवारों के नाम आखिरी समय पर खोलने के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं।
छात्र संघ चुनाव को लेकर संगठन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं और किसी भी दल ने आखिरी तारीख से पहले अपने प्रत्याशियों के नाम नहीं खोले। हां, नामांकन खारिज होने पर सीट खाली न रह जाए इस लिए एबीवीपी व एनएसयूआई ने अपने कई उम्मीदवारों की फौज के परचे भरवाए हैं। एबीवीपी ने अखिल चौधरी, सुधीर डेढ़ा, महामेधा नागर, पार्थ राणा, अंकिव बसोया, रजत चौधरी, उमाशंकर के नामांकन दाखिल करवाए हैं।
जबकि एनएसयूआई ने ऐश्वर्या बैंदा, अल्का, अविनाश यादव, दिनेश तंवर, कुनाल सहरावत, मीनाक्षी मीणा, नेहा शर्मा, रॉकी मुसीर, सूर्यवीर सिंह और स्वाति पाल के नामांकन जमा करवाए हैं। इस बार सभी छात्र संगठनों को प्रचार का समय भी कम मिला है। पहले जहां पांच दिनों का समय प्रचार के लिए होता था तो इस बार चुनाव मंगलवार को है इससे सिर्फ तीन दिनों का समय ही प्रत्याशियों के पास होगा जिसमें उन्हें 70 किलोमीटर में बने विभिन्न कॉलेज में जाकर छात्रों को अपने पक्ष में मतदान की अपील करना होगा।


