डोर टू डोर जाकर नेत्र रोगियों की करेगी जांच
फिंगेश्वर ब्लाक में मोतियाबिन्द सहित नेत्र रोगों से पीडित लोगों को राहत देने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 दिनों तक डोर-टू-डोर अभियान चलाकर नेत्र रोगीयों की जांच करेगी
राजिम/फिंगेश्वर। फिंगेश्वर ब्लाक में मोतियाबिन्द सहित नेत्र रोगों से पीडित लोगों को राहत देने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 दिनों तक डोर-टू-डोर अभियान चलाकर नेत्र रोगीयों की जांच करेगी।
इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम को ट्रेनिंग दी गई। सीएमएचओ डॉ. ए.के. रात्रे के निर्देशन में सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का संचालन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर में नोडल अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार हिरोदिया एवं नेत्र सहायक अधिकारी सुविनय बोस, नितेश कुमार सिन्हा, पुरूषोत्तम निर्मलकर के द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व सुपरवाजरों को प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण 17 सितम्बर तक दिया जाएगा। इसके बाद चिन्ह्ति नेत्र रोगियों का 18 से 23 सितम्बर तक नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा जांच कर उनका प्राथमिक उपचार किया जायेगा। पहले चरण में इस अभियान में महिला व पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर नेत्र सर्वेक्षण किया जाएगा।
अंधत्व निवारण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के सर्वे के बाद मरीजों का आपरेशन किया जायेगा।
गंभीर मामलों में मरीजों को रायपुर रिर्फर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन के जारी आदेश के तहत इस कार्य में लापरवाही करने वाले के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान बीएमओ डॉ. वीरेन्द्र हिरोदिया, बीपीएम सौरभ विरमानी, एनएमएस नारद देवांगन, नितेश कुमार सिन्हा, पुरूषोत्तम निर्मलकर, श्रीमती रानी अराधना साहू, सैक्टर सुपरवाईजर सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।


