डोनाल्ड ट्रंप से मेक्सिकन उत्पादों से शुल्क हटाने की अपील
डेयरी किसानों और चीज निमार्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली 60 से अधिक अमेरिकी कंपनियों ने एक पत्र लिखकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौते पर पुनविर्चार

वाशिंगटन । डेयरी किसानों और चीज निमार्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली 60 से अधिक अमेरिकी कंपनियों ने एक पत्र लिखकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौते पर पुनविर्चार के पूरा होने तक मेक्सिको पर स्टील और एल्युमीनियम की उच्च शुल्क को निलंबित करने के लिए कहा है। अमेरिकी डेयरी उत्पादों के लिए मेक्सिको को 'सबसे बड़ा और सबसे विश्वसनीय बाजार' बताते हुए मंगलवार को दिए पत्र में कहा गया है कि मेक्सिको के जवाबी शुल्क दूसरे उत्पादों के साथ अमेरिका निर्मित पनीर व उच्च गुणवत्ता के डेयरी उत्पादों की मांग कम हो जाएगी, जो पूरे अमेरिका में उत्पादित होते हैं। मेक्सिको के शुल्क में कुछ के जुलाई के 25 फीसदी शुल्क से ज्यादा होने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी एफे ने पत्र के हवाले से कहा, "इससे भी बुरा यह होगा कि हमारे यूरोपीय संघ में प्रतिस्पर्धी इस मौके का फायदा हाल में मेक्सिको के साथ संपन्न हुए मुक्त व्यापार समझौते से बाजार की हिस्सेदारी का फायदा लेने के लिए करेंगे।"
कुल अमेरिकी डेयरी निर्यात का एक चौथाई हिस्सा मेक्सिको को जाता है। इसके साथ ही मेक्सिको ने बीते साल अमेरिकी पनीर की करीब 40 करोड़ डॉलर की खरीद की थी और अमेरिका में करीब 30 लाख नौकरियों में सहायक है।
पत्र में कहा गया, "मेक्सिको के पनीर शुल्क को अपने जगह पर बने रहने की इजाजत देने से यूरोपीय संघ को बाजार में मदद मिलेगी, जहां अमेरिका लंबे से प्रमुख आपूर्तिकर्ता रहा है।"
इसमें कहा गया है कि मेक्सिको ने 'अमेरिकी वार्ताकारों के साथ रचनात्मक रूप से बातचीत की इच्छा दिखाई है' और ट्रंप से मेक्सिकन उत्पादों पर स्टील व एल्युमीनियम शुल्क को रोकने का आग्रह किया है, जब तक कि उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (एनएएफटीए) पुनर्विचार पूरा नहीं हो जाता।
अमेरिका ने एक जून से मेक्सिको, कनाडा व यूरोपीय संघ से स्टील पर 25 फीसदी शुल्क व एल्युमिनियम उत्पादों पर 10 फीसदी का शुल्क लगाया है।


