डोनाल्ड ट्रंप ने कंबोडिया का किया शुक्रिया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी जहाज को अपने क्षेत्र में बंदरगाह पर जगह देने के लिए कंबोडिया का शुक्रिया किया है

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी जहाज को अपने क्षेत्र में बंदरगाह पर जगह देने के लिए कंबोडिया का शुक्रिया किया है।
इससे पहले कई अन्य देशों ने कोरोना वायरस के भय के कारण अमेरिकी जहाज को अपने क्षेत्र में जगह देने से मना कर दिया था। जहाज पर मौजूद लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर से ताइवान,जापान,गुआम,थाईलैंड और फिलीपींस ने अपने बंदरगाह पर जहाज को खड़ा करने से इंकार दिया था जिसके चलते यह जहाज करीब दो सप्ताह तक समुंद्र में घूमता रहा।
ट्रंप ने कहा, “कार्निवल क्रूज जहाज वेस्टरडम को अपने बंदरगाह में स्वीकार करने के लिए खूबसूरत देश कंबोडिया को धन्यवाद। अमेरिका आपकी मानवता को याद रखेगा।”
जहाज कंपनी हौलेंड अमेरिका लाइन की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार जहाज पर करीब 2257 लोग सवार है और काई भी यात्री कोराना वायरस से संक्रमित नही है।
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से कहर से अब तक करीब 1500 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 51,986 लोग इस वायरस की चपेट में आ गए है। कोरोना वायरस जापान और भारत समेत 25 से अधिक देशों में भी फैल चुका है।


