राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2019 की शुरुआत में किम से मिलने की उम्मीद जताई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के नेता से 2019 में जनवरी या फरवरी में दूसरी बार मुलाकात करने की उम्मीद कर रहे

ब्यूनस आयर्स । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के नेता से 2019 में जनवरी या फरवरी में दूसरी बार मुलाकात करने की उम्मीद कर रहे हैं और सम्मेलन के लिए तीन स्थानों पर विचार किया जा रहा है। ट्रंप ने अर्जेटीना से जी20 सम्मेलन में भाग लेने के बाद वाशिंगटन आने के दौरान एयर फोर्स वन में कहा, "मुझे लगता है कि हम जल्द ही मुलाकात करने वाले हैं- जनवरी या फरवरी में"
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सम्मेलन के लिए तीन स्थलों के बारे में चर्चा की है, लेकिन कोई निर्णय नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक समय आएगा जब वह अमेरिका में भी किम की आगवानी करने के लिए तैयार होंगे।
राष्ट्रपति ने सितंबर में कहा था कि वह किम के साथ दूसरा सम्मेलन करना चाहते हैं। हालांकि वार्ता में कुछ गतिरोध से मुलाकात की योजना में देरी हुई है।
ट्रंप और किम ने अपने पहले बैठक में कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में काम करने को लेकर सहमति जताई थी, लेकिन इस दिशा में स्पष्ट रूट मैप के आभाव की वजह से यह प्रगति काफी हद तक प्रतीकात्मक ही बनी रही।
अमेरिका ने उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है, जबकि प्योंगयांग ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले अपनी सुरक्षा के लिए गारंटी की मांग की है।
जी20 सम्मेलन के दौरान, ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की और उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने तक, उस पर लगे प्रतिबंध पर टिके रहने पर सहमति जताई।


