आप्रवासन नीति में बदलाव करने को तैयार हैं डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने सीमा पर परिजनों से बच्चों को अलग करने की नीति में बदलाव करने का मन बना लिया है

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज रिपब्लिक सांसदों को कहा कि वह अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर अप्रवासी बच्चों के उनके माता-पिता से अलग किये जाने पर बढ़ते विवाद को देखते हुए हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के माध्यम से आने वाले अप्रवासन विधेयक का समर्थन करेंगे।
Homeland Security @SecNielsen did a fabulous job yesterday at the press conference explaining security at the border and for our country, while at the same time recommending changes to obsolete & nasty laws, which force family separation. We want “heart” and security in America!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 20, 2018
अमेरिकी सांसद मार्क मिडो ने कहा कि ट्रंप ने कैपिटल हिल में रिपब्लिक सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें विस्थापितों के मुद्दे पर ‘तुरंत’ कुछ करना होगा। सांसद टॉम कोले ने कहा कि ट्रंप ने बैठक में कहा कि परिवारों को अलग करना निश्चित रूप से सही प्रतीत नहीं होता।
I want to take a moment to address the current illegal immigration crisis on the Southern Border...it has been going on for many, many decades... pic.twitter.com/1F7EK9Ef88
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 19, 2018
अमेरिका की मौजूदा अप्रवासन नीति के तहत अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर अप्रवासी बच्चों को दस्तावेजों के अभाव में उनके माता-पिता से अलग कर बंधक बनाने के मुद्दे पर उसको देश के भीतर और बाहर ही कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
अमेरिका के दोनों सदनों में रिपब्लिक का बहुमत होने के बावजूद ट्रंप इस नीति की खामियों के लिए डेमाक्रेटिक पार्टी को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं लेकिन देश के भीतर और बाहर से होने वाले विरोध के चलते वह अमेरिका की इस नीति में परिवर्तन करने के समर्थन में आ गये हैं।


