डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर सैन्य हमले के आदेश दिये
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सहयोगी देशों ब्रिटेन और फ्रांस के साथ मिलकर सीरिया पर सैन्य हमले के आदेश दे दिए

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सहयोगी देशों ब्रिटेन और फ्रांस के साथ मिलकर सीरिया पर सैन्य हमले के आदेश दे दिए हैं। ये हमले सीरिया के डौमा में बीते सप्ताह बशद अल असद सरकार द्वारा कथित रासायनिक हमले की प्रतिक्रिया के रूप में किए जा रहे हैं।
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, यह एक साल में दूसरा मौका है जब अमेरिका ने सीरिया की असद सरकार के खिलाफ बलप्रयोग किया है।
ट्रंप ने शुक्रवार शाम को देश को संबोधित करते हुए इस हमले का ऐलान किया।
उन्होंने कहा, "हमारी इस कार्रवाई का उद्देश्य रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल, प्रसार और उत्पादन पर अंकुश लगाना है।"
ट्रंप ने कहा कि जब तक हमारा उद्देश्य पूरा नहीं हो जाता हम हर तरह की प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई के लिए तैयार हैं।
ट्रंप ने सीरिया की असद सरार के समर्थक देशों रूस और ईरान से अपनी नीतियों में बदलाव करने को भी कहा है।


