डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द किया माइक पोम्पियो का उत्तर कोरियाई दौरा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण की दिशा में प्रगति नहीं होने का हवाले देकर उत्तर कोरिया का दौरा रद्द करने को कहा है

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण की दिशा में प्रगति नहीं होने का हवाले देकर उत्तर कोरिया का दौरा रद्द करने को कहा है।
ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मैंने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को इस समय उत्तर कोरिया नहीं जाने के लिए कहा है, क्योंकि मैं महसूस करता हूं कि हमने कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण की दिशा में खास प्रगति नहीं की है।"
I have asked Secretary of State Mike Pompeo not to go to North Korea, at this time, because I feel we are not making sufficient progress with respect to the denuclearization of the Korean Peninsula...
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 24, 2018
...Secretary Pompeo looks forward to going to North Korea in the near future, most likely after our Trading relationship with China is resolved. In the meantime I would like to send my warmest regards and respect to Chairman Kim. I look forward to seeing him soon!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 24, 2018
उन्होंने साथ ही कहा, "पोम्पियो भविष्य में उत्तर कोरिया की यात्रा कर सकते हैं।"
ट्रंप ने कहा, "मैं इस समय चेयरमैन किम को अपना सम्मान भेजना चाहूंगा। मैं उनसे जल्द मिलने का इंतजार कर रहा हूं।"
इससे पहले गुरुवार को पोम्पियो ने कहा था कि उन्होंने स्टेफन बिगन को उत्तर कोरिया का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
उन्होंने यह भी कहा था कि वह और बिगन अगले सप्ताह कूटनीतिक प्रगती को आगे बढ़ाने उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे।


