डोनाल्ड ट्रंप ने की अपनी ब्रिटेन यात्रा रद्द
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की लंदन में दूतावास बदलने की नीतियों की आलोचना करते हुए यहां की अपनी यात्रा रद्द कर दी है

लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की लंदन में दूतावास बदलने की नीतियों की आलोचना करते हुए यहां की अपनी यात्रा रद्द कर दी है।
ट्रंप ने कल ट्वीट कर कहा, “ मुझे लंदन की अपनी यात्रा इसलिए रद्द करनी पड़ी क्योंकि मैं ओबामा प्रशासन का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं।
ओबामा प्रशासन ने 'मूंगफली' के दाम में लंदन स्थित पाॅश इलाके के दूतावास को बेच दिया है और केवल 1.2 अरब डॉलर के लिए दूरस्थ इलाके में नया दूतावास बनाया है।”
Reason I canceled my trip to London is that I am not a big fan of the Obama Administration having sold perhaps the best located and finest embassy in London for “peanuts,” only to build a new one in an off location for 1.2 billion dollars. Bad deal. Wanted me to cut ribbon-NO!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 12, 2018
उन्होंने इसे बुरा सौदा करार देते हुए कहा, “ मुझसे दूतावास का रिबन कटवाना चाहते हैं- एेसर नहीं हो सकता।”
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने लंदन में टेम्स नदी के किनारे नया दूतावास बनाने का निर्णय 2008 में लिया था।


