एफबीआई की जांच पर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर साधा निशाना
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच में फर्जी डोजियर का इस्तेमाल किया है

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच में फर्जी डोजियर का इस्तेमाल किया है।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "और वे ट्रंप प्रचार अभियान की हिलेरी के झूठ के पुलिंदे के आधार पर जांच कर रहे हैं।'
WOW, @foxandfrlends “Dossier is bogus. Clinton Campaign, DNC funded Dossier. FBI CANNOT (after all of this time) VERIFY CLAIMS IN DOSSIER OF RUSSIA/TRUMP COLLUSION. FBI TAINTED.” And they used this Crooked Hillary pile of garbage as the basis for going after the Trump Campaign!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 26, 2017
इस ट्वीट के जरिए ट्रंप ने उन दस्तावेजों का उल्लेख किया, जिसे पिछले साल निजी जांचकर्ता द्वारा इकट्ठा किया गया और इसके लिए राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की प्रचार टीम ने उन्हें अच्छी-खासी रकम दी थी।
वाशिंगटन पोस्ट ने अक्टूबर में कहा कि क्लिंटन के प्रचार अभियान और डेमोक्रेटिक पार्टी ने जांच के बदले रकम दी थी।
इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "अद्भुत। डोजियर फर्जी है। क्लिंटन कैंपेन, डीएनसी ने डोजियर के लिए घूस दी। एफबीआई रूस/ट्रंप मिलीभगत के दस्तावेजों की पुष्टि नहीं कर सकता।"
ट्रंप बार-बार एफबीआई और अमेरिका की खुफिया एजेंसियों पर निशाना साध रहे हैं।


