महबूबा मुफ्ती ने कहा- कुर्सियों पर बैठे लोगों से सवाल करने की हिम्मत मीडिया में नहीं
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने किसान प्रदर्शन से संबंधित टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को लेकर मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने किसान प्रदर्शन से संबंधित टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को लेकर मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि मीडिया एक युवा लड़की को अपने सवालों के घेरे में ले सकती है लेकिन उसकी बड़ी कुर्सियों पर बैठे छोटे लोगों से सवाल करने की हिम्मत नहीं है।
महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “भारत की दयनीय और व्यवहार्य मुख्यधारा की मीडिया अपने बेहूदे सवालों से युवा लड़की को परेशान करेगी और उसे रोकेगी, लेकिन बड़ी कुर्सियों पर बैठे छोटे लोगों से सवाल करने की हिम्मत नहीं करेगी।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमे मीडियाकर्मी कथित पर्यावरणविद् दिशा रवि से स्वीडन की पर्यावरणविद् ग्रेटा थन्बर्ग द्वारा ट्वीटर पर गलती से डाली गए ट्वीट को एडिट करने को लेकर सवाल कर रहे है। पुलिस ने पूछताछ के बाद हालांकि दिशा रवि को गिरफ्तार कर लिया है।
दिशा रवि को दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था जिसके पहले उन्हें दिल्ली की अदालत में शुक्रवार को पेश किया था और अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।


