Top
Begin typing your search above and press return to search.

चीन में घरेलू यात्रियों की संख्या 4.88 करोड़ पहुंचना, आर्थिक बहाली के संकेत

चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी समाप्त ड्रैगन बोट उत्सव की तीन दिवसीय छुट्टियों में चीन में घरेलू यात्रियों की संख्या 4.88 करोड़ तक जा पहुंची

चीन में घरेलू यात्रियों की संख्या 4.88 करोड़ पहुंचना, आर्थिक बहाली के संकेत
X

बीजिंग । चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी समाप्त ड्रैगन बोट उत्सव की तीन दिवसीय छुट्टियों में चीन में घरेलू यात्रियों की संख्या 4.88 करोड़ तक जा पहुंची और पर्यटन की आय में भी बहुत अनुपात तक बहाली होने लगी है। यह चीन में आर्थिक बहाली में गति मिलने का एक संदेश है। इस साल महामारी के फैलाव से चीन के उपभोक्ता बाजार पर बड़ा प्रभाव पड़ा, पर महामारी की रोकथाम में प्रगति पाने से बाजार की बहाली नजर आयी हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफोर्म के आंकड़ों से भी प्रतीत होता है कि छुट्टियों में फल और मांस की उपभोग मात्रा 150 प्रतिशत बढ़ी है। छुट्टियों से दो दिन पहले चाइना यूनियनपे की लेनदेन राशि 6 खरब 29.5 अरब युआन तक पहुंच गई।

इससे यह जाहिर है कि महामारी का प्रभाव कम होने लगा है और लोगों की उपभोग करने की इच्छा भी धीरे-धीरे उठने लगी है। साथ ही शॉपिंग, खाना आदि की बहाली के साथ-साथ पर्यटन और सांस्कृतिक मनोरंजन आदि का उपभोग भी बढ़ा है। ड्रैगन बोट उत्सव के दौरान 92.4 प्रतिशत पर्यटकों ने सांस्कृतिक गतिविधियों का अनुभव लिया। उनमें 44.7 प्रतिशत लोगों ने सांस्कृतिक सड़कों या पार्कों का दौरा किया। इसका मतलब है कि लोगों का खपत स्तर भी उन्नत हुआ है।

चीन में उपभोक्ता और खुदरा समेत अनेक आर्थिक संकेतक फिर से उठने लगे हैं। मई महीने में ऑनलाइन खुदरा बिक्री में 11.5 फीसदी की वृद्धि हुई और औद्योगिक उद्यमों का कुल लाभ 5 खरब 82.34 अरब युआन बढ़ा, जो 6 प्रतिशत अधिक रहा है। इसी महीने में चीन में भाड़ा सूचकांक 0.8 फीसदी बढ़ी और विनिर्माण क्रय सूचकांक 50.6 फीसदी रही। इन मात्राओं से चीनी अर्थव्यवस्था का भविष्य प्रतिबंबित हुआ है और इससे वैश्विक बाजार को भी प्रेरित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का पूर्वानुमान है कि वर्ष 2020 में विश्व अर्थतंत्र में 4.9 प्रतिशत कम होगी पर चीन विश्व में एक मात्रा ऐसा देश होगा जिस का आर्थिक विकास हो सके।

हाल में समाप्त 127वें कैंटन फेयर में 217 देशों से गये खरीददार दर्ज हुए। उधर जर्मन वोक्सवैगन कंपनी ने हाल ही में आनह्वेई प्रांत में दो अरब यूरो का नया निवेश किया है। नेस्ले कंपनी ने भी उत्तरी चीन के थिएनचिन शहर में 73 करोड़ युआन का अतिरिक्त निवेश किया है। इस कंपनी के चीनी शाखा के सीईओ राशिद कुरैशी ने कहा कि निवेश बढ़ाने के पीछे हमें चीन के बाजार और आर्थिक भविष्य के प्रति आश्वस्त हैं।

चीनी अर्थव्यवस्था की बहाली में क्यों तेजी मिल सकती है? इस सवाल पर विश्लेषकों का कहना है कि चीन सरकार ने महामारी की रोकथाम में जनता की जानी सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है और वैज्ञानिक कदम उठाये हैं जिससे महामारी को नियंत्रित करने के बाद आर्थिक बहाली संपन्न की गयी है। साथ ही 1.4 अरब लोगों के विशाल बाजार और उपभोग आवश्यकता से आर्थिक बहाली का सहारा दिया गया है। इसके अलावा चीन सरकार ने निरंतर तौर पर खुलेपन का विस्तार किया।

हाल ही में चीन सरकार ने हैनान मुक्त व्यापार बंदरगाह के निर्माण के लिए समग्र योजना, 2020 में विदेशी निवेश की पहुंच की नकारात्मक सूची तथा मुक्त व्यापार क्षेत्र में विदेशी निवेश पहुंच की नकारात्मक सूची आदि प्रकाशित की हैं। इन कदमों से चीन के खुद के विकास तथा विदेशी निवेशकों को नये मौके तैयार किये गये हैं। विश्वास है कि मौजूदा तकलीफों को दूर करने के बाद चीनी अर्थव्यवस्था का दीर्घकालीन विकास का लक्ष्य साकार किया जाएगा।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it