लाखों के जेवरात व नगदी चोरी करने वाली घरेलू सहायिका गिरफ्तार
आरोपी के पास से 13 लाख रूपये के आभूषण व नगदी बरामद

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर जीटा-वन स्थित एसोटेक सोसायटी में रहने वाले व्यापारी के फ्लैट में हुई चोरी का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया है। आरोपी घरेलू सहायिका को कुशीनगर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के आभूषण व 45 हजार रुपए बरामद किए हैं।
बरामद आभूषण की कीमत करीब 13 लाख रुपए है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि एसोटेक सोसायटी एच-3012 में रहने वाले व्यापारी मुकेश कुमार गुप्ता के फ्लैट में बीते 12 मार्च को चोरी हुई थी।
घर से 50 हजार रुपए व आभूषण गायब थे। इस संबंध में पीड़ित व्यापारी ने घरेलू सहायिका काजल मूल निवासी ग्राम महुअवा बुजुर्ग जिला कुशीनगर वर्तमान निवासी ग्राम साकीपुर के विरुद्ध केस दर्ज कराया था।
आरोपी घरेलू सहायिका घटना के बाद से गायब थी। अभियुक्ता की तलाश में जुटी पुलिस ने जानकारी के आधार पर अभियुक्ता के मूल निवास पर दबिश देकर उसे कुशीनगर स्थित गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ता के कब्जे से चोरी के समस्त आभूषण व 45,421 रुपए बरामद हुए हैं। बरामद आभूषण की कीमत करीब 13 लाख रुपए है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी ने घरेलू सहायिका को एक माह पहले ही काम पर रखा था।


