घरेलू सजावट प्रदर्शनी आज से
मैग्नेटो द मॉल में 7 से 9 जुलाई, तीन दिवसीय एक्सहिबिशन सजावट शुरू होने वाला है
रायपुर। मैग्नेटो द मॉल में 7 से 9 जुलाई, तीन दिवसीय एक्सहिबिशन सजावट शुरू होने वाला है। रक्षाबंधन पर्व से पहले यहाँ बहने अपने भाईओं के लिए रेशम की राखी से लेकर गोल्ड प्लेटेड राखी सभी खरीद सकती है, साथ ही डेकोरेटिव एन्वालोप, सुनहरे गिफ्ट पैक्ड नारियल के खूबसूरत ऑप्शन्स भी यहाँ है, ब्रदर - सिस्टर लव पॉप- अप ग्रीटिंग कार्ड्स। भाई अपने बहनो के लिए डिज़ाइनर ज्वेलरी, ऑर्गेनिक एवेम हर्बल प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते है।
इस एक्सहिबिशन की ख़ास बात यह है की इसमें सभी सामान हैंडमेड एवेम नेचुरल प्रोडक्ट्स से बने हुए है साथ ही सभी यंग इंटरप्रिनोरस की ख़ास पेशकश होगी। साथ ही घर की सजावट को खास बनाने के लिए हैंडमेड पेंटिंग्स, हैंडमेड एरोमा कैंडल्स, हैंडमेडवुडेन फ्रेम्स एव डेकोरेटिव एवेम मीनाकारी किये हुए हैंगिंग लैम्प्स, हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स एवेम रूम डिफ्यूसर्स, ख़ास इटालियन क्रोकरी, घर में सजावट के डिफ़्फेरत स्टाइलिश पौधे एवेम अन्य खास प्रोडक्ट्स आप देख सकते है।


