कुत्ते के काटने से हिरण की मौत
कुत्ते की काटने से हिरण की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.......
जांजगीर। कुत्ते की काटने से हिरण की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना गत दिवस बलौदा क्षेत्र के खिसोरा में घटित हुआ है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी में पानी की तलाश में हिरण भटक रहा था, तभी अवारा कुत्तों ने उसे काट लिया। हिरण को घायल हालत में देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पशु विभाग के अधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलने टीम मौके पर पहुंची। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम खिसोरा बिजली कार्यालय के पास पहुंची। यहां हिरण गंभीर रूप घायल था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। वन विभाग की टीम ने आनन-फानन में उसे बलौदा पशु चिकित्सालय पहुंचाया। यहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि भूख प्यास के कारण हिरण जंगल से पानी की तलाश में भटककर गांव के तरफ आ रहे। यहां गांव के आवारा कुत्तों द्वारा घायल कर दिया जाता है। बहरहाल मृत हिरण का पोस्टमार्टम विभाग द्वारा कराया गया है, जिसके रिपोर्ट आने पर मौत की कारणों का खुलासा होगा।


