चिकित्सकों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी
राजस्थान में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सेवारत चिकित्सकों की सरकार के साथ वार्ता आज देर रात विफल रही

जयपुर। राजस्थान में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सेवारत चिकित्सकों की सरकार के साथ वार्ता आज देर रात विफल रही।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि चिकित्सकों के साथ वार्ता कर हड़ताल समाप्त करने का प्रयास किया गया लेकिन चिकित्सक कुछ मांगों पर बनी सहमति के बाद उसके क्रियान्वयन को लेकर अड़े रहे जबकि सरकार ने वित्तीय संबंधी मांगों को लेकर एक कमेटी गठन कर 31 दिसम्बर तक का समय निर्धारित किया। इसके बाद वार्ता विफल हो गई।
श्री सराफ ने कहा कि चिकित्सक सरकार की कोई बात नहीं मान रहे है इसलिए अब अागे कोई बातचीत नहीं चल सकती। उन्होंने कहा कि जनता को इनके रहमोकरम पर नहीं छोड़ा जा सकता और सरकार सख्त कदम उठाएगी तथा इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
चिकित्सकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहने के कारण राजधानी जयपुर सहित राज्य के अन्य जगहों पर सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरों के नहीं पहुंचने पर ओपीडी के बाहर लम्बी लम्बी कतारें लग गई और सरकार द्वारा किये गए वैकल्पिक इंतजाम कम नजर आने लगे हैं।
हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रेलवे, सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सक विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को देख रहे हैं वहीं कुछ डाॅक्टरों के काम पर आने से मरीजों के इलाज में मदद मिल रही हैं लेकिन चिकित्सकों के अभाव में अस्पतालों में मरीज बेहाल हैं।


