डे्रस कोड का सख्ती से पालन करें डॉक्टर
सिम्स के नए डीन ने प्रभार लेने के बाद आज अस्पताल का निरीक्षण किया
बिलासपुर। सिम्स के नए डीन ने प्रभार लेने के बाद आज अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीन ने डॉक्टरों और कर्मचारियों को समय पर अस्पताल पहुंचने की हिदायत दी।
सिम्स के नये प्रभारी डीन डा.पी के पात्रा ने आज सुबह अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों में जाकर उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया साथ ही डाक्टरों को डे्रस कोड का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया वहीं अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ पहुंचाने की बात कही।
डीन ने बताया कि संसाधनों की कमी के बावजूद सिम्स के कर्मी बेहतर कार्य कर रहे हैं। कई विभागों में डाक्टर और संसाधनों की कमी है। किन्तु एकजुट होकर काम करने से समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। गौरतलब है कि मंगलवार को बायोकेमेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डा.पी के पात्रा ने सिम्स के प्रभारी डीन का पदभार ग्रहण किया है। कल पदभार ग्रहण करने के बाद आज सुबह डीन ने अस्पताल के संसाधनों व मरीजों की चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली। ज्ञात हो कि सिम्स में डीन के पद पर 25 दिनों के भीतर बहुत ही उठापठक राज्य शासन ने की है। 12 अगस्त को हेल्थ विभाग के अवर सचिव ने डा.विष्णु दत्त को कई आरोपों के चलते निलंबित कर दिया था।
उसके बाद शासन ने 14 अगस्त को डा.रमणेश मूर्ति को प्रभारी डीन बनाया। महज 22 दिनों के बाद सोमवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डा.प्रदीप कुमार पात्रा को नया प्रभारी डीन नियुक्त किया है। डा.पात्रा सिम्स के 11 वें डीन हैं।


