मथुरा में डॉक्टर दंपति मिला कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोसीकलां कस्बे के एक प्राइवेट नर्सिंग होम के डाॅक्टर दंपति के कोरोना वायरस पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोसीकलां कस्बे के एक प्राइवेट नर्सिंग होम के डाॅक्टर दंपति के कोरोना वायरस पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है।
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने रविवार को यहां बताया कि डाॅक्टर दंपत्ति को के.डी. मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भेज दिया गया है। उनके अस्पताल के 25 से अधिक स्टाफ को कृष्णा कुटीर क्वारन्टाइन सेन्टर में क्वारंटाइन कर दिया गया है।
कोसीकलां कस्बा मथुरा से 45 किलोमीटर दूर है। मथुरा में फैले करोनावायरस के संक्रमण में यह क्षेत्र और जुड़ गया है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट नर्सिग होम कोसीकलां के आर्यनगर में स्थित है। पूरे आर्यनगर में कोरोनावायरस कन्टेनमेंन्ट प्लान लागू कर दिया गया है। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिये भेज दिया गया है।
श्री मिश्र ने बताया कि कोसीकला की मंडी को तात्कालिक प्रभाव से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है तथा अगले आदेश तक वहां पर जिंस या सब्जी की थोक या फुटकर बिक्री नही हो सकेगी।


