प्रशासनिक तथा पुलिस कामकाज में सियासी दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं: अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों को आगाह किया है कि पुलिस तथा प्रशासनिक कामकाज में दखलंदाजी सहन नहीं की जायेगी
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों को आगाह किया है कि पुलिस तथा प्रशासनिक कामकाज में दखलंदाजी सहन नहीं की जायेगी ।
सिंह ने सभी विभागों के अधिकािरयों से कहा है कि वे कर्तव्य के दौरान सियासी दबाव में न आयें और निष्पक्ष रूप से काम करेंं । सिंह मुक्तसर में एक पत्रकार पर कथित हमले की घटना के बारे में अधिकारियों से कहा है कि यह मामला मैरिट को आधार बनाकर निपटाया जाये । सियासी प्रभाव न आकर न्याय दिया जाये ।
मुख्यमंत्री ने पत्रकार को भरोसा दिया है कि इस मामले में कानून अपना कार्य करेगा और निष्पक्ष जांच करके आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिस प्रमुख को पत्रकार के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हलका इंचार्ज प्रणाली को तो पहले ही समाप्त कर दिया है लेकिन पुलिस की कार्यशैली को बदलने में थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि बादल सरकार ने राज्य में समूचे ढांचे को तहस-नहस कर दिया था । उन्होंने कहा कि लोग अब कानून अपने हाथों में लेने से संयम बरतें । उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा तथा आरोपियों को सजा कानून देगा ।


