शिक्षकों को सेवांत लाभ देने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : लालजी
बिहार के राज्यपाल लालजी ने विश्वविद्यालय से अवकाश प्राप्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सेवांत लाभ मिलने में विलंब होने पर कड़ा रुख इख्तियार करते हुए आज कहा कि भुगतान में शिथिलता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

पटना। बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन ने विश्वविद्यालय से अवकाश प्राप्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सेवांत लाभ मिलने में विलंब होने पर कड़ा रुख इख्तियार करते हुये आज कहा कि भुगतान में शिथिलता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री टंडन ने यहां राजभवन में नवस्थापित मुंगेर विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सेवांत लाभ का भुगतान समय पर नहीं होने की शिकायतें प्रायः मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को प्रत्येक वित्त वर्ष में सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों का साॅफ्टवेयर तैयार कर लेना चाहिए ताकि सेवानिवृत्ति के छः महीने पूर्व से ही आवश्यक प्रक्रियाएं प्रारंभ कर सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन, ग्रेच्यूटी एवं जीवन-बीमा से संबंधित राशि संबंधित शिक्षक एवं कर्मी को उपलब्ध करायी जा सकें।
कुलाधिपति ने कहा कि यह दुःखद है कि वर्षों तक सेवा देकर अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को विश्वविद्यालय कार्यालयों पर बार-बार दौड़ना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार नियमित वेतन भुगतान एवं सेवान्त लाभ के मामलों में भुगतान के लिए समय पर आवश्यक धन राशि उपलब्ध करा दे रही तो ऐसी स्थिति में भुगतान में शिथिलता बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।


