'शौचालयों में गंदगी बर्दाश्त नहीं'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी के छत्तरपुर, गाजीपुर और गीता कॉलोनी स्थित चार शौचालय ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी के छत्तरपुर, गाजीपुर और गीता कॉलोनी स्थित चार शौचालय ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। छत्तरपुर में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ये देख कर बहुत गुस्सा हुए कि वहां शौचालय तो अच्छे बने हुए थे, लेकिन अभी तक इस्तेमाल के लिए नहीं खोले गए हैं।
गीता कॉलोनी में शौचालय बहुत ही गन्दी अवस्था में थे और जब मुख्यमंत्री गाजीपुर पहुंचे तो वहां शौचालय में सफाई की जा रही थी और शौचालयों की यह हालत देखकर उन्होंने निराशा जताई। मुख्यमंत्री को ये पता चला कि जिस ठेकेदार को शौचालय का रख रखाब करने का ठेका दिया गया था उसने ठीक से सफाई कर्मचारी नहीं रखे थे, जिस वजह से शौचालय में गन्दगी थी।
इस मामले में मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार के शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सीईओ से सफाई मांगी और उनको शौचालयों के ठीक रखरखाव के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बोर्ड के निदेशक को नियमित अंतराल पर शौचालयों का निरीक्षण करने का आदेश दिया और उनसे कहा कि शौचालयों की निगरानी के लिए उचित प्रणाली बनाई जाए।
औचक निरीक्षण में मौजूद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने बताया कि आयोग द्वारा निरीक्षण के दौरान कई जगह ये पाया कि शौचालयों का रख रखाव ठीक से नहीं होता है। इसलिए मुख्यमंत्री ने स्वयं ही शौचालयों का निरीक्षण करने व सीधे ही लोगों इस मामले में प्रतिक्रिया लेने का फैसला किया।


