एयरफोर्स स्टेशन पर धमाके की तस्वीरें न दिखाएं, इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा: वायुसेना
जम्मू में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के अड्डे पर रविवार तड़के ड्रोन हमले में दो जवान घायल हो गये। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का दल जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया है

जम्मू। जम्मू में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के अड्डे पर रविवार तड़के ड्रोन हमले में दो जवान घायल हो गये। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का दल जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के उच्च सुरक्षा क्षेत्र में हुए दो विस्फोटों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
वायु सेना ने ट्वीट कर कहा, “जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली। पहले विस्फोट से एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा है जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ है।” उन्होंने बताया कि दोनों विस्फोट पांच मिनट के अंतराल पर हुए।
Two low intensity explosions were reported early Sunday morning in the technical area of Jammu Air Force Station. One caused minor damage to the roof of a building while the other exploded in an open area.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 27, 2021
इसी बीच वायुसेना ने एडवाइजरी जारी की है कि एयरफोर्स स्टेशन पर धमाके की तस्वीरें न दिखाएं ऐसा करने से इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
There was no damage to any equipment. Investigation is in progress along with civil agencies.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 27, 2021
घटना में वायु सेना के दो जवान डब्ल्यूओ अरविंद सिंह और एलएसी एस के सिंह को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एनएसजी दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और जांच शुरू कर दी है, अन्य जांच एजेंसियां भी जांच में शामिल हो गई हैं।


