रात के तीन बजे तक खेलने के कारण नहीं लगता, क्वार्टर फाइनल खेल पाउंगा: एंडी मरे
ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने वाशिंगटन ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में खेलने पर संशय जताया है

वाशिंगटन। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने वाशिंगटन ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में खेलने पर संशय जताया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मरे का कहना है कि रात के तीन बजे तक खेलने के कारण उन्हें नहीं लगता कि वह क्वार्टर फाइनल मैच खेल पाएंगे।
मरे ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रोमानिया के मॉरियस कोपिल को 6-7 (5-7), 6-3, 7-6 (7-4) से मात देकर अंतिम-8 में कदम रखा था।
यह मैच वाशिंगटन के स्थानीय समयानुसार देर रात तीन बजे तक चला था, जिसके खत्म होने के बाद मरे रो पड़े थे। क्वार्टर फाइनल में उन्हें आस्ट्रेलिया के एलेक्स डे मिनाउर से भिड़ना है।
मरे ने कहा, "मुझे नहीं पता कि इतनी देर तक खेलने के बाद खिलाड़ी से किस प्रकार से अगले दिन खेलने की उम्मीद करते हैं। नहीं खेल रहा हूं। संभव नहीं है।"
पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 मरे ने कहा, "मेरा शरीर अभी अच्छा महसूस नहीं कर रहा है। सुबह के तीन बजे मैच पूरा करना किसी के लिए भी सही नहीं है। जब आप वापसी की उम्मीद करते हो और अगले दिन आपको खेलना होता है। मुझे लगता है कि यह अनुचित है।"


