बस चालकों को मशीन न समझें: लक्ष्मीकांता चावला
। पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रो0 लक्ष्मीकांता चावला ने परिवहन मंत्री अरूणा चौधरी से आग्रह किया

चंडीगढ़। पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रो0 लक्ष्मीकांता चावला ने परिवहन मंत्री अरूणा चौधरी से आग्रह किया है कि बस चालकों को मशीन समझने के बजाय उन्हें विश्राम का समय दिया जाये ताकि सरकार की लापरवाही यात्रियों पर भारी न पड़े ।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेा0 चावला ने श्रीमती चौधरी से आग्रह किया कि रइया के पास कल रात पंजाब रोडवेज की एक बस पलट गई जिसमें कुछ सवारियां घायल हुईं । पुलिस इस केस में चालक को अपराधी मान रही है।
उन्होंने बताया कि पता चला है कि चालक को दिल का दौरा पड़ा और इसी बस के चालक को शाम को चंडीगढ़ भेजा गया और रात 11.30 पर चंडीगढ़ पहुंचने के बाद फिर तीन बजे अमृतसर के लिए बस ले जाने की ड्यूटी भी इसी ड्राइवर को सौंप दी।
उन्होंने कहा कि सरकार और परिवहन विभाग बताए कि क्या चालक इंसान नहीं।चालक बिना नींद और विश्राम किए कितने घंटे बसें चला सकते हैं ।पंजाब सरकार उस सिस्टम और उस अधिकारी पर केस बनाए जो बिना सोचे समझे ड्राइवरों को 24 घंटे चलाते हैं। नींद और विश्राम का टाइम भी नहीं देते । सरकार की अमानवीय कोताही यात्रियों की जान पर भारी पड़ जाती है।
उन्होंने कहा कि अमरीका से लेकर जापान की सैर करने वाले सरकारी अधिकारी और मंत्री बताएं कि उन देशों में ड्राइवरों से कितना काम लिया जाता है। वहां ड्राइवर को भी इंसान माना जाता है।भारत में बड़े अधिकारी आराम करते हैं और छोटे कर्मचारियों का खून निचोड़ा जाता है।
प्रो चावला ने पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा से आग्रह किया कि उक्त चालक को दोषमुक्त करके उसे मुआवजा दिलाया जाये ।


