खुद से बड़े अफसरों को 'भाई' न कहें : ओडिशा सरकार
ओडिशा सरकार ने जूनियर अफसरों को निर्देश दिया है कि वे कार्यस्थल पर आधिकारिक सदाचार बनाए रखें और अपने वरिष्ठों को 'भाई' कहकर संबोधित करने से बचें

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने जूनियर अफसरों को निर्देश दिया है कि वे कार्यस्थल पर आधिकारिक सदाचार बनाए रखें और अपने वरिष्ठों को 'भाई' कहकर संबोधित करने से बचें। पशुपालन और पशु चिकित्सा निदेशालय ने जूनियर स्तर के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि यदि वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों को 'भाई' संबोधित करते हुए पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
निदेशक रत्नाकर राउत ने एक सर्कुलर में कहा, "इस निदेशालय के जूनियर स्तर के अधिकारी और फील्ड ऑफिस उच्च अधिकारी की मौजूदगी में भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यस्थल पर आधिकारिक सदाचार का पालन नहीं कर रहे हैं।"
शनिवार को जारी सर्कुलर में कहा गया है, "उदहारण के तौर पर तकनीकी अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों एसडीवीओ/सीडीवीओ और ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल-प्रथम को 'भाई' कह रहे हैं।"
निदेशक ने कहा, "व्यक्तिगत संबंध चाहे जो भी हों, लेकिन काम के समय या कार्यालय परिसर में किसी भी सरकारी कर्मचारी की ओर से इस तरह से अपने उच्च अधिकारी को संबोधित करना उचित नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "ऐसा करना न केवल ओडिशा सरकार सेवक आचरण नियम 1959 का उल्लंघन है, बल्कि यह अवज्ञा का भी प्रतीक है।"


