Top
Begin typing your search above and press return to search.

नपा की अनदेखी न पड़ जाए स्वास्थ्य पर भारी

नगर सहित पूरे क्षेत्र में हैजे के लक्षण नजर आने लगे हैं तथा ग्रामीण अंचलों में इसके मरीज भी बढ़ने लगे हैं

नपा की अनदेखी न पड़ जाए स्वास्थ्य पर भारी
X

मुलताई। नगर सहित पूरे क्षेत्र में हैजे के लक्षण नजर आने लगे हैं तथा ग्रामीण अंचलों में इसके मरीज भी बढ़ने लगे हैं। लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा बाजार में सड़ी गली सब्जियों सहित फल एवं होटलों में दूषित सामग्री नही फिंकवाई जा रही है जिसके सेवन से लोग उल्टी दस्त का शिकार होकर बीमार पड़ रहे हैं।

नगर पालिका द्वारा भीषण गर्मी तथा बारिश होने के बावजूद बाजार से दूषित पदार्थ हटाने का अभियान नही चलाया गया जिसके कारण बाजार में जहॉ धड़ल्ले से सड़ी सब्जियॉ तथा सड़े गले फलों की बिक्री हो रही है,वहीं होटलों में बासे एवं दूषित पदार्थ बेचे जा रहे हैं। इधर लोग भी सस्ते के चक्कर में दूषित सामग्री खरीद रहे हैं तथा बीमार पड़ रहे हैं। हैजे के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए सर्वप्रथम नगर पालिका द्वारा बाजार में बिकने वाली खराब सब्जियों तथा फलों को जब्त कर फिंकवाना चाहिए वहीं होटलों तथा ढाबों की जांच की जाना चाहिए ताकि वहॉ मौजूद दूषित सामग्री फिंकवाई जा सके। बताया जा रहा है कि फिलहाल होटलों में कई दिनों तक रखा नमकीन एवं मिठाई तथा अन्य आयटमों की बिक्री की जा रही है लेकिन कार्रवाई के अभाव में होटल संचालक बेखौफ होकर एैसे पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

अस्पताल में बढ़ी उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या

इधर अस्पताल में लगातार उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमें नगर सहित क्षेत्र के मरीज शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीण अंचलों में उल्टी दस्त का अधिक प्रकोप हो रहा है। इस संबन्ध में बीएमओ प्रशांत सेन ने बताया कि ग्रामीण अंचलों से अधिक शिकायतें मिल रही है। फिलहाल उन्हे उभारिया पंचायत के जूनापानी ग्राम में उल्टी दस्त के मरीज होने की सूचना मिली है जिससे स्वास्थ्य टीम जूनापानी के लिए रवाना हो रही है। इधर नगर में भी लोगों की जांच की जाएगी।

टीम बनाकर हटाएगें दूषित सामग्री: सीएमओ

पूरे मामले को लेकर जब सीएमओ मो.सलीम से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि नगर पालिका तथा खाद्य विभाग की संयुक्त टीम बनाकर शुक्रवार से ही सघन अभियान चलाया जाएगा। अभियान अंतर्गत बाजार से सड़ी-गली सब्जियों की जब्ती बनाकर फिंकवाई जाएगी वहीं होटलों तथा ढाबों की भी जांच कराई जाएगी। उन्होने बताया कि कलेक्टर द्वारा भी इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं जिनके निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।

शांति समिति की बैठक का आयोजन

मुलताई। नगर पालिका के सभाकक्ष में गुरूवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम, एसडीओपी, टीआई, नगर पालिका उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे, सहित पार्षद मौजूद थे। बैठक में ताप्ती जन्मोत्सव पर होने वाली व्यवस्थाओं सहित ईद के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं निर्णय लिया गया कि ईद के दिन बारिश होने पर मस्जिदों में नमाज अता होगी यदि बारिश नहीं हुई तो ईदगाह पर सामूहिक नमाज का आयोजन किया जाएगा। 25 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई। सभी उत्सव शांति पूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने का आग्रह किया गया है।

ताप्ती बिग्रेड ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

मुलताई। मां ताप्ती बिग्रेड ने एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन सौंपकर एक्सीलेंस स्कूल में कक्षा ९ वीं में अंग्रेजी माध्यम से प$ढाई प्रारंभ कराने की मांग की है। मां ताप्ती बिग्रेड के रिषभ पाटनकर, सौरभ क$डवे, पवन पाठेकर, पुष्प अरोरा आदि ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि आज के प्रतियोगी युग में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा बहुत मायने रखती है, गरीब घरों के बच्चे अंग्रेजी माध्यम से प्राईवेट स्कूलों में नहीं पढ पाते हैं, इसलिए एक्सीलेंस स्कूल में कक्षा ९ वीं से प$ढाई प्रारंभ करवाई जानी चाहिए, जिससे प्रत्येक वर्ग के बच्चे को इसका लाभ मिल सकें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it