नहीं बनने देंगे डंपिंग ग्राउंड, जवाब दे प्राधिकरण
सेक्टर 123 में प्राधिकरण द्बारा डंपिग ग्राउंड बनाने की तैयारी के विरोध में तमाम राजनैतिक दलों के आलावा सामाजिक संगठनों ने सोमवार को भी अपना अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा

नोएडा। सेक्टर 123 में प्राधिकरण द्बारा डंपिग ग्राउंड बनाने की तैयारी के विरोध में तमाम राजनैतिक दलों के आलावा सामाजिक संगठनों ने सोमवार को भी अपना अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। सेक्टर 122 के गोल चक्कर पर चल रहे धरना में ग्रामीणों के आलावा आस पास के सेक्टरवासियों ने भी शिरकत कर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि यहा डंपिंग ग्राउंड का निर्माण होता है तो यहा रहन दूभर हो जाएगा।
धरना की अध्यक्षता बाबा चतरू ने की एवं संचालन सत्ते प्रधान ने किया। इस अवसर पर पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष सूबे यादव ने कहा कि जब तक नोएडा प्राधिकरण डंपिग ग्राउंड बनाने की योजना को यहां से रद्द नहीं करेगा तब तक यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। डंपिग ग्राउंड बनने के बाद आस पास के गांव व सेक्टर के लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा। प्राधिकरण ने जल्द विचार नहीं किया तो आन्दोलन को और तेज किया जायेगा।
खास बात यह है कि प्रदर्शन में आसपास की सोसाइटी के अलावा, नोफोमा, क्राइम फ्री इंडिया के अलावा कई सामाजिक संगठनों के साथ राजनितिक पार्टियां भी धरना दे रही है। धरने पर बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि एक तरफ तो स्वच्छता अभियान चलाने का नाटक किया जाता है तो दूसरी तरफ रिहायशी इलाके में डंपिग ग्राउंड बनाने की तैयारी हो रही है। प्राधिकरण डंपिग ग्राउंड के लिए ऐसी जगह चिन्हित करे जो आबादी से दूर हो और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। शहर की स्वच्छता व सुंदरता को बनाए रखने के लिए इसका विरोध किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान सेक्टर-122 पर सुबह के समय जाम की स्थिति रही। हालांकि कुछ देर बाद प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाकर किनारे कर दिया गया। जिसके बाद यहा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही।


