Begin typing your search above and press return to search.
भिलाई संयंत्र में बुरी तरह से जले नौ शवों का हुआ डीएनए
भारतीय इस्पात प्राधिकरण के भिलाई इस्पात प्लांट में पिछले सप्ताह कोक ओवन में गैस पाइप लाइन में विस्फोट से लगी आग में बुरी तरह से झुलस गए नौ शवों को आज डीएनए टेस्ट के बाद उनके परिजनों को सौंपे जा रहे है

भिलाई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण के भिलाई इस्पात प्लांट में पिछले सप्ताह कोक ओवन में गैस पाइप लाइन में विस्फोट से लगी आग में बुरी तरह से झुलस गए नौ शवों को आज डीएनए टेस्ट के बाद उनके परिजनों को सौंपे जा रहे है।
पिछले सप्ताह हुई इस घटना में 14 कर्मचारियों की मौत का मौत हो गई थी और अभी भी भिलाई संयंत्र अस्पताल में नौ घायलों का उपचार चल रहा है।
मिशेन गैस में लगी इस आग की वजह से इस घटना में मारे गए नौ लोगो के शव इतनी बुरी तरह से झुलस गए थे कि उन्हे पहचान करना संभव नही था। परिजनों की मांग पर इन शवों का डीएनए परीक्षण करवाया गया,उसकी रिपोर्ट कल ही मिली थी। इसके बाद शवों को उनके परिजनों को आज से सौंपा जा रहा है।
Next Story


