डीएमआरसी ने की पार्किंग शुल्क में 50 प्रतिशत तक की भारी बढोतरी
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की पार्किंग में वाहन खड़ा करना महंगा हो गया

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की पार्किंग में वाहन खड़ा करना महंगा हो गया। मेट्रो ने पार्किंग शुल्क में 50 प्रतिशत तक की भारी बढोतरी की है।
पार्किंग शुल्क की नये दरें एक मई से लागू होंगी। मेट्रो ने पांच वर्ष के बाद पार्किंग शुल्क में वृद्धि की है। पिछले बार मेट्रो ने पार्किंग शुल्क में एक मार्च 2013 को बढोतरी की थी।
नयी दरों के अनुसार अब छह घंटे तक चौपहिया वाहन की पार्किंग के लिए उपभोक्ता को 30 रुपए अदा करने होंगे। पहले यह शुल्क बीस रुपए था।
Delhi Metro hikes parking charges for vehicles in parking of metro premises. Revised charges are - Rs. 30 (earlier Rs 20), Rs. 40 (earlier Rs 30), Rs. 60 (earlier Rs 40) for 4 wheelers, while Rs. 15 (earlier Rs 10), Rs. 25 (earlier Rs 15), Rs 30 (earlier Rs 20) for 2 wheelers.
— ANI (@ANI) April 25, 2018

छह घंटे से 12 घंटे तक की पार्किंग का शुल्क 30 रुपए से बढाकर 50 रुपए किया गया है। बारह घंटे से अधिक पर चौपहिया वाहन के लिए 40 के स्थान पर 60 रुपए देने होंगे। मध्यरात्रि से सुबह पांच बजे तक शुल्क को 40 से बढाकर 60 रुपए किया गया है।
मासिक पार्किंग शुल्क 1000 रुपए से बढाकर 1200 रुपए किया गया है। उपभोक्ता यदि रात्रि में भी वाहन पार्क करता है तो प्रभार दुगना देना होगा।
दुपहिया वाहन के लिए पहले छह घंटे के वास्ते दस की जगह पंद्रह रुपए देने होंगे। बारह घंटे तक शुल्क 15 रुपए से बढाकर 25 रुपए और 12 घंटे से अधिक का 20 से 30 रुपए कर दिया गया है। दुपहिया वाहन का मासिक शुल्क 475 रुपए से 600 रुपए और रात्रि में पार्किंग सेवा का इस्तेमाल करने पर यह राशि दुगनी हो जायेगी। रात्रि प्रभार 20 से बढाकर 30 रुपए कर दिया गया है।
साइकिल पार्किंग शुल्क भी छह घंटे के लिए तीन रुपए से बढाकर पांच रुपए, छह से बारह घंटे का चार से पांच रुपए और बारह घंटे से अधिक का पांच रुपए से दुगना कर दस रुपए कर दिया गया है। साइकिल का रात्रि शुल्क पांच से दस रुपए और मासिक 45 से 70 रुपए किया गया है।


