डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो के लिए जारी किया रेड अलर्ट
मेट्रो नेटवर्क को बुधवार शाम छह बजे से रेड अलर्ट पर कर दिया गया है। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को एक बयान दी

नई दिल्ली। मेट्रो नेटवर्क को बुधवार शाम छह बजे से रेड अलर्ट पर कर दिया गया है। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को एक बयान दी। रेड अलर्ट का मतलब सुरक्षा खतरे का उच्चतम स्तर होता है और यह सिर्फ बहुत ज्यादा विकट परिस्थितियों में लागू किया जाता है। यह दिशा-निर्देश भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा सैन्य गतिविधियों के मद्देनजर जारी किया गया है।
डीएमआरसी द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, "सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर, संपूर्ण डीएमआरसी नेटवर्क में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। रेड अलर्ट के अंतर्गत सभी नियंत्रकों को मेट्रो पार्किं ग समेत सभी स्टेशन परिसरों का निरीक्षण कर किसी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि पर नजर रखनी है तथा स्थिति को प्रत्येक दो घंटों में नियंत्रण केंद्र में रिपोर्ट करनी है।"
सीआईएसएफ ने कहा कि सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अलर्ट के दौरान अतिरिक्त निगरानी रखी जाएगी।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने आईएएनएस से कहा, "हम स्टेशनों के अंदर तथा आसपास के क्षेत्रों में हर गतिविधि पर अतिरिक्त निगरानी रखेंगे।"


