तमिलनाडु में 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी द्रमुक
तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रमुक ने सहयाेगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को आज अंतिम रूप दे दिया और लोकसभा चुनाव में कुल 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की

चेन्नई। तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने सहयाेगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को आज अंतिम रूप दे दिया और लोकसभा चुनाव में कुल 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की।
द्रमुक अध्यक्ष एम स्टालिन ने सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम समझौता हो जाने के बाद कहा कि द्रमुक 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसकी मुख्य सहयोगी कांग्रेस पुड्डुचेरी की एक सीट समेत कुल 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और विदुथलाई चिरुथईकल काची दो-दो सीटों तथा मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, आईजेके और केएमडीके एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी।
स्टालिन ने बताया कि द्रमुक ने एक राज्यसभा सीट एमडीएमके और दो सीटें माकपा को दी हैं। उन्होंने कहा कि किन निर्वाचन क्षेत्रों से द्रमुक और किन से सहयोगी दलों के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे, इसका फैसला सात मार्च के बाद किया जाएगा।
द्रमुक अध्यक्ष ने बताया कि एमएमके ने भी गठबंधन के लिए द्रमुक से संपर्क किया था लेकिन सीटाें की कमी के कारण उनसे द्रमुक नीत फ्रंट को समर्थन देने की अपील की गयी है।


