द्रमुक ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, 11 नए चेहरों को दिया मौका
तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) द्वारा घोषित उम्मीदवारों में सुश्री कनिमोहजी, द्रमुक संसदीय दल के नेता टीआर बालू, दयानिधि मारन और ए.राजा सहित प्रमुख मौजूदा सांसद शामिल हैं

चेन्नई। तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) द्वारा घोषित उम्मीदवारों में सुश्री कनिमोहजी, द्रमुक संसदीय दल के नेता टीआर बालू, दयानिधि मारन और ए.राजा सहित प्रमुख मौजूदा सांसद शामिल हैं।
द्रमुक द्वारा लड़ी जाने वाली 21 सीटों में से पार्टी ने 11 सीट पर नए चेहरों को उतारा है। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की कुल 39 सीटों में से द्रमुक ने अपने सहयोगी दल को 18 सीटें आवंटित की हैं, जिसमें नौ सीटें उसके प्रमुख सहयोगी कांग्रेस को दी गई हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की एकमात्र सीट भी शामिल है। कांग्रेस को छोड़कर सभी सहयोगियों ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
द्रमुक अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन द्वारा जारी सूची में तीन महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि श्री बालू (जो पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के कोषाध्यक्ष भी हैं) श्रीपेरंबदूर से फिर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं द्रमुक के उप महासचिव सुश्री कनिमोझी और श्री राजा क्रमशः थूथुकुडी और नीलगिरी (एससी) से चुनावी समर में उतरे हैं।
द्रमुक का गढ़ माने जाने वाले चेन्नई में सभी तीन मौजूदा सांसदों को फिर से मैदान में उतारा गया। कलानिधि वीरसामी (चेन्नई उत्तर), पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन (चेन्नई सेंट्रल) और सुश्री थमिज़ाची थंगापांडियन (चेन्नई दक्षिण) से चुनावी समर में उतरे हैं।
अन्य पदाधिकारियों में अराक्कोनम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एस. जगथरक्षकन, डी.एम. कथिर आनंद वेल्लोर से, कांचीपुरम (एससी) से के. सेल्वम और तिरुवन्नामलाई से सी. एन. अन्नादुराई शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री कलानिधि अनुभवी द्रमुक नेता अर्कोट एन वीरासामी के पुत्र हैं, जबकि सुश्री थामिज़ाची थंगापांडियन राज्य के बिजली मंत्री थंगम थेनारासु की बहन हैं।


