कोलाथुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन
द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन चेन्नई की कोलाथुर विधानसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ेंगे

चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन चेन्नई की कोलाथुर विधानसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ेंगे जबकि उनका पुत्र और पार्टी की युवा इकाई के नेता उदयनिधि स्टालिन छह अप्रैल को होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहली बार चुनावी अखाड़े में उतरेंगे।
स्टालिन ने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी से 13 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर रही हैं। उन्होंने कहा कि द्रमुक राज्य की 234 विधानसभा सीटों में से 173 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटों पर कांग्रेस सहित गठबंधन दल चुनाव लड़ेंगे।
स्टालिन ने कहा कि गठबंधन दलों के 14 उम्मीदवारों सहित सभी 187 उम्मीदवार द्रमुक के चुनावी चिह्न “उगता सूरज’ पर चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि एमडीएमके के उम्मीदवारों में कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, तमिलगा वाजुरिमई काची, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, आदि तमीजगा पेरावई, मक्कल विदुथलाई काची और मनिथेनया मक्कल काची के एक उम्मीदवार सभी ‘उगता सूरज’ चिह्न के तहत चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, “यह केवल उम्मीदवार की सूची नहीं है, यह विजेताओं की सूची है।”
स्टालिन ने सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पर आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में इस पार्टी ने राज्य को तबाह कर दिया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि तमिलनाडु में चुनाव के बाद नयी सुबह का आगाज होगा।
उन्होंने कहा कि हम नयी उम्मीद और विश्वास के साथ चुनावी समर में उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूची में कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि पार्टी को जैसी उम्मीद थी उन्होंने पूर्व मंत्रियों और विधायकों सहित वरिष्ठ नेताओं को उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों से उतरा है, जहां से वे पिछले चुनावों में मैदान में उतरे थे। इनके अलावा पार्टी ने कुछ नये चेहरों को भी मौका दिया है।
स्टालिन कोलाथुर में अन्नाद्रमुक के आदि राजाराम के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं, जबकि उनके पुत्र उदयनिधि चेपॉक-तिरुवल्लिकेनी सीट से पहली बार अपने भाग्य अजमा रहे हैं। इस सीट से दिवंगत जे अनबझागन जनप्रतिनिधि थे, जिनकी कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु हो गयी थी।
सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन में उदयनिधि के खिलाफ पीएमके के ए वी ए गासली चुनाव लड़ रहेे है जो पार्टी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष हैं।


