बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे द्रमुक विधायक गिरफ्तार
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के विधायक आर. शिवा को उनके ओरलियनपेट विधानसभा क्षेत्र के सौ से अधिक निवासियों के साथ यहां अन्ना सलाई मार्ग को बाधित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया

पुड्डुचेरी। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के विधायक आर. शिवा को उनके ओरलियनपेट विधानसभा क्षेत्र के सौ से अधिक निवासियों के साथ यहां अन्ना सलाई मार्ग को बाधित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
शिवा और अन्य लोग बुधवार रात को अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यहां दिन में कई बार और रात को लगभग चार घंटे बिजली कटौती होती है। लगातार बिजली कटौती से परेशान लोगों को जब बिजली विभाग से संतोषजनक जबाव नहीं मिला तो वे लोग विधायक के पास गए और उसके साथ सड़क बाधित किया।
बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने विधायक से बात की और बताया कि बिजली कर्मचारी हड़ताल पर है जिसकी वजह से बिजली अापूर्ति में गड़बड़ी को तत्काल ठीक नहीं किया जा सकता।
इसके बाद शिवा ने कहा कि जब तक बिजली आपूर्ति नहीं की जाती तब तक हम सड़क को बाधित करेंगे। फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और सड़क से जाम को हटाया।


