ग्रामीण निकाय चुनाव में द्रमुक आगे, अन्नाद्रमुक पीछे
तमिलनाडु के ग्रामीण निकाय चुनाव की मतगणना दूसरे दिन यानी आज भी जारी

चेन्नई। तमिलनाडु के ग्रामीण निकाय चुनाव की मतगणना दूसरे दिन यानी आज भी जारी है। मतगणना में द्रमुक गठबंधन आगे चल रहा है, जबकि सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पीछे है। यहां 27 जिलों में हुए दो चरणों के चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार सुबह शुरू हुई थी।
गुरुवार को मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में द्रमुक और अन्नाद्रमुक में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन बाद में द्रमुक ने बढ़त बनानी शुरू कर दी।
तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग (टीएनएसईसी) के अनुसार, जिला पंचायत यूनियन वार्ड सदस्य की कुल 515 सीटों में से द्रमुक ने फिलहाल 115 पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि अन्नाद्रमुक 75 और अन्य ने 26 सीटें जीती हैं।
वहीं पंचायत यूनियन वार्ड सदस्य की 5,090 सीटों में से द्रमुक को 1647 सीटों पर, अन्नाद्रमुक को 1342 सीटों पर और अन्य को 902 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में 76.19 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 77.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
91,975 सीटों पर 2.31 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। इनमें ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष, पंचायत यूनियन वार्ड सदस्य और जिला पंचायत यूनियन वार्ड सदस्य के साथ ही अन्य सीटें शामिल हैं।


