Top
Begin typing your search above and press return to search.

द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं : योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और डीएमके का इतिहास भ्रष्टाचार से भरा हुआ है

द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं : योगी
X

कोयम्बटूर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और डीएमके का इतिहास भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। इन्हें जब भी सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री योगी कोयम्बटूर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वनाथी श्रीनिवासन के समर्थन मे आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। "कांग्रेस और डीएमके न तो जनता के कल्याण का काम किया और न ही देश की सुरक्षा कर सके। यह दोनों दल आस्था और जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं और मातृशक्ति का अपमान करते हैं।"

इस दौरान उन्होंने बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। योगी ने इसके बाद विरूद्धनगर में भी एक जनसभा को सम्बोधित किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा डीएमके और कांग्रेस के गठबंधन के लोग मातृशक्ति का अपमान करते हैं। मातृशक्ति के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं इनको सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति असम्मान रखने वाली पार्टी के बजाए मतदाताओं को भाजपा और अन्नाद्रमुक को वोट देकर उन्हें सबक सिखाना चाहिए।

योगी ने कहा कांग्रेस की सरकार में प्रतिदिन एक नया घोटाला हुआ करता था। कभी कॉमनवेल्थ घोटाला, कभी 2जी तो कभी कोल घोटाला। इन सभी घोटालों से देश की विश्वसनीयता घटी। यही कार्य तमिलनाडु के अंदर डीएमके की सरकार ने भी किया। उन्होंने कहा की कांग्रेस और डीएमके ने सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया था। कांग्रेस और डीएमके जैसे दलों को फिर से सत्ता में आने का कोई भी अवसर नहीं देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोयंबटूर की विकास यात्रा को नई दिशा में बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और पूर्व की डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कोयंबटूर में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण कराया, उसी का परिणाम है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सका। योगी ने कहा डिफेंस कॉरिडोर तमिलनाडु को कोयंबटूर को एक विशेष पहचान दिलाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के योजनाओं को लागू किया है। कोविड-19 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत हर गरीब को राशन पहुंचाने का कार्य किया। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत आपका कोयंबटूर सिटी भी चयनित हुआ है। तमिलनाडु के 1 दर्जन से अधिक सिटी स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यही नहीं अमृत योजना के अंतर्गत भी तमिलनाडु के कई शहरों के अंदर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति और सीवर लाइन बिछाने के साथ ही तमाम अन्य बुनियादी सुविधाओं को प्राप्त कराने का कार्य वर्तमान में केंद्र सरकार के सहयोग से एआईडीएमके की सरकार ने तमिलनाडु के अंदर कार्य करना प्रारंभ किया है।"

साथ ही सीएम योगी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि संकलन अभियान में तमिलनाडु के लोगों द्वारा 120 करोड़ रुपये के योगदान के लिए भी धन्यवाद दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it