ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों से डीएम ने की वार्ता
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों की समस्या समाधान के लिए गांव फलैदा पहुंचे जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने किसानों से मुलाकात कर उन्हें समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया

रबूपुरा। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों की समस्या समाधान के लिए गांव फलैदा पहुंचे जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने किसानों से मुलाकात कर उन्हें समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।
किसानों के बीच पहुंचे जिला अधिकारी, एसडीएम जेवर अभय प्रताप सिंह, एडीएम प्रशासन नितिन बलराम, तहसीलदार जेवर वेद प्रकाश व एसीपी जेवर रूद्र प्रताप सिंह को किसानों ने शाल ओढ़ाकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
सोमवार को गांव फलैदा स्थित जनहित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में ग्रीन फील्ड हाईवे से प्रभावित किसानों व अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। जिला अधिकारी से सीधी बातचीत मे किसानों ने कहा कि उन्हें अब 55 सौ रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा देते हुए योग्यता के आधार पर परिवार के सदस्य को नौकरी व क्षेत्रीय किसानों को टोल फ्री कार्ड दिया जाए। अगर किसानों की इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए जमीन नहीं दी जाएगी।
किसानों ने कहा कि अगर सहमति बनती है तो गांव में ही कैंप लगाकर किसानों को मुआवजा वितरित किया जाए तथा गांव में बच्चों के लिए खेल मैदान, बारात घर तथा किसानों की जमीन पर बनी कंपनियों में उनके बच्चों को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाए।
यमुना एक्सप्रेस वे पर फलैदा कट पर बस स्टॉप की मांग व गांव से सटी पुरानी आबादी नहीं तोड़ने की अपील किसानों द्वारा जिलाधिकारी से की गई। किसानों की मांगों का जवाब देते हुए जिला जिला अधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस दौरान सुरेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह, राजेश सिंह, विजेन्द्र सिंह, अतर सिंह, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।


