पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक
मूलभूत सुविधाएं जैसे बैठने के जगह, पीने का पानी, शौचालय की उचित व्यवस्था करवाना प्रधानाचार्यो की जिम्मेदारी है

गाजियाबाद। 25 एवं 26 अक्टूबर को होने वाली पुलिस बल की परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कलक्ट्रेट सभागार में एक बैठक की। इस बैठक में परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए गए।
जिले में कुल 8 हजार 544 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि पूरे परिसर में अविलंब सीसीटीवी लगवाया जाए।
परीक्षा के दौरान सभी छात्रों की गहनता से जांच करने के बाद ही परीक्षा हॉल में जाने की इजाजत मिलनी चाहिए।
हर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ तैनात रहेंगे 2 इंस्पेक्टर
परीक्षा के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस के जवानों की भी तैनाती की जाएगी।
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 2 इंस्पेक्टर और 1 हेड कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी, जो किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने में सेक्टर मजिस्ट्रेट की सहायता करेंगे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा में कोषागार में रखे जाएंगे और परीक्षा के दिन सुबह कड़ी सुरक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों तक भेजें जाएंगे।
परीक्षा खत्म होने के बाद सभी उत्तर पुस्तिका को कड़ी निगरानी में पुलिस लाइन स्थित स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा और इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी।
इस बैठक में एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसपी क्राइम प्रकाश सहित सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।


