जोकोविच को बाहर कर सेचिनाटो सेमीफाइनल में
सेचिनाटो ने तीन घंटे 26 मिनट में यह मुकाबला जीता और पहली बार किसी ग्रैंड सलेम के सेमीफाइनल में जगह बना ली।सेचिनाटो ने चौथे सेट का टाई ब्रेक जैसे ही 13-11 से जीता वह कोर्ट पर पीठ के बल गिर गए

पेरिस। इटली के मार्को सेचिनाटो ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए पूर्व नंबर एक और 20 वीं वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच को मंगलवार को चार सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3 7-6 1-6 7-6 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सेचिनाटो ने तीन घंटे 26 मिनट में यह मुकाबला जीता और पहली बार किसी ग्रैंड सलेम के सेमीफाइनल में जगह बना ली।सेचिनाटो ने चौथे सेट का टाई ब्रेक जैसे ही 13-11 से जीता वह कोर्ट पर पीठ के बल गिर गए। 12 बार के ग्रैंड सलेम चैंपियन जोकोविच ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सेचिनाटो को गले लगाकर इस शानदार जीत के लिए बधाई दी।
इतालवी खिलाडी का सेमीफाइनल में सातवीं सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से मुकाबला होगा जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के एलेग्जेंडर ज्वेरेव को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 6-1 से हराकर लगातार तीसरे वर्ष फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। थिएम ने ज्वेरेव पर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए एक घंटे 50 मिनट में जीत हासिल की।
ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने इस जीत से तीन सप्ताह पहले ज्वेरेव से मेड्रिड ओपन के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुका लिया। थिएम ने इस जीत के साथ ज्वेरेव के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 5-2 कर लिया है। थिएम ने ज्वेरेव को 2016 के फ्रेंच ओपन में तीसरे राउंड में चार सेटों में हराया था।
इस बीच महिला वर्ग में यूएस ओपन की उपविजेता अमेरिका की मैडिसन कीज ने कजाकिस्तान की यूलिया पुतिनसेवा को एक घंटे 24 मिनट में 7-6 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उनके सामने यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस की चुनौती होगी जिन्होंने रूस की डारिया कसात्किना को 70 मिनट में 6-3 6-1 से हराया।
इससे पहले सोमवार को तीसरी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने इटली के फाबियो फोग्निनि की कड़ी चुनौती पर तीन घंटे 37 मिनट तक चले पांच सेटों के मुकाबले में 6-4 6-1 3-6 6-7 6-3 से काबू पाते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
पांचवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने नौवीं सीड अमेरिका के जान इस्नर को एक घंटे 59 मिनट में लगातार सेटों में 6-4 6-4 6-4 से हराकर अंतिम आठ में स्थान बना लिया। क्वार्टरफाइनल में सिलिच का मुकाबला डेल पोत्रो से होगा।


